महाराष्ट्र। दुखद खबर महाराष्ट्र से आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के एक पदाधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रतिभा पवार की हाथ से संबंधित सर्जरी की जाएगी। राकांपा नेताओं के बीच वह ‘काकी’ के नाम से मशहूर हैं। प्रतिभा पवार को पार्टी में अभिभावक के रूप में सम्मान दिया जाता है, लेकिन वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं। शरद पवार और प्रतिभा पवार दोनों साल 1967 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे।
उनकी बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से लोकसभा सांसद हैं। प्रतिभा पवार के पिता सदाशिव शिंदे इंडियन क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर थे और उन्होंने 1946 से 1952 के बीच भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे।
यहां बता दें कि बीते कुछ दिन शरद पवार के लिए बेहद ही उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। भतीजा अजित पवार ने एनसीपी पार्टी से बगावत के बाद शिंदे सरकार में बतौर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। इसके बाद शरद पवार पार्टी में मची हलचल को संभालने में जुटे हुए हैं।