रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स महिला प्रीमियर लीग 2025 का सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला रांची जिमखाना क्लब मैदान में हुआ।
पहले सेमी फाइनल में सीए जेपी शर्मा की टीम रांची वारियर ने सीए मोहित जैन और सीए सौरव अग्रवाल की टीम रांची वॉरहॉक्स को 1 रन से पराजित किया। सेमी फाइनल में सीए श्रीकांत शर्मा और सीए राहुल चौधरी की टीम रांची सुपरस्ट्राइकर्स ने सीए मनीष सिंह के 24 बॉल में 74 रन के शानदार बल्लेबाजी से सीए अनिल जैन की टीम रांची चैलेंजर्स को 40 रन के भारी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द सीरीज और सबसे ज्यादा छक्कों के लिए सीए मनीष सिंह को ट्रॉफी दिया गया। बेहतरीन कैच के लिए सीए पियूष बंसल को ट्रॉफी दिया गया।
रात में खेले गए फाइनल मैच में रांची वारियर्स ने टॉस जीत कर रांची सुपरस्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची सुपरस्ट्राइकर्स ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाये। मन ऑफ़ द मैच रहे सीए मनीष सिंह ने मात्र 39 गेंदों पर 115 रन का शानदार योगदान दिया। इस लीग का पहला शतक भी लगाया।
जवाब में रांची वारियर की टीम मात्र 112 रन ही बना सकी। रांची सुपरस्ट्राइकर्स ने 37 रनों से फाइनल जीतकर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग-2025 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। महिला वर्ग के लीग में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी सीए सुप्रिया कुमारी को और बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी रजनी सिंह को दिया गया।
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स महिला प्रीमियर लीग 2025 में लीग मैचों के अंकों के आधार पर सीए बीके ठाकुर की टीम रांची टोर्नेडोस और सीए जेपी शर्मा की टीम रांची वारियर्स (महिला टीम) के बीच फाइनल खेला गया। रांची टोर्नेडोस ने प्लेयर ऑफ़ द मैच सीए सुप्रिया कुमारी के शानदार बल्लेबाजी (40 बॉल में 72 रन) के बल पर रांची वारियर्स को 8 विकेट से हराकर लीग अपने कब्जे में किया।
सेमी फाइनल और फाइनल मैचों के दौरान सीसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस पवन मिश्रा, सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के सचिव सीए जेके तिवारी, रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए केसी तक, सीए राजीव मित्तल, सीए पीएन दुबे, सीए बीके बांका, सीए आरके कौशल, सीए सुमित अग्रवाल, सीए संजीत श्रीवास्तव, सीए राज कुमार, सीए प्रभात कुमार, सीए मनीषा बियानी, सीए श्रद्धा बगला, सीए धर्मेंद्र सिन्हा सहित 500 से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

समापन समारोह में इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने लीग के डायरेक्टर सीए परेश जैन, कन्वेनर – सीए संदीप जालान, को-कन्वेनर सीए आशीष राणासरिया, सीए मनीषा अग्रवाल, आयोजन समिति के सीए प्रशांत पाटोदिया, सीए दीपक पटेल, सीए विनय विभाकर, सीए हर्ष अग्रवाल, सीए हर्षित गोयल, सीए हेमंत माहेश्वरी, सीए पियूष अग्रवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, अक्षत कुमार और इस आयोजन से जुड़े प्रायोजकों और खिलाडियों एवं टीमों के मालिकों का आभार व्यक्त किया।
लीग के आयोजन में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्दर भारती, सीए दिलीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK