लोगों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, तारीख भी तय

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ राकेश सहाय, एजीएम शाहिद अंसारी, पंचायत मुखिया, पंचायत बीडीसी व प्रखंड के सभी राशन दुकानदार शामिल थे।

बीडीओ ने राशन दुकानदारों से कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जून महीना में कार्डधारकों को तीन महीने जून, जुलाई व अगस्त के राशन एक साथ मिलेगा। कोई भी डीलर उक्त राशन को वितरण करने में कोई कोताही नहीं करेगा। लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर सीधी व सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने कहा कि 1 से 15 जून तक दो महीना जून व जुलाई और 16 से 30 जून तक अगस्त का राशन सभी कार्डधारकों के बीच वितरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी डीलरों को सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण के उक्त आदेश को कम्प्यूटर से बड़ा पेपर में बड़ा-बड़ा अक्षर में प्रिंट कराकर सभी दुकान के बाहर लगाने का काम करें। दुकान का अनुश्रवण के क्रम में अगर उक्त पोस्टर नहीं पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

प्रखंड प्रमुख नारायण यादव ने कहा कि अगर नियम से हटकर डीलर द्वारा राशन का वितरण होता है तो जनप्रतिनिधि इस पर रोक लगाएं। सभी डीलर राशन वितरण में पारदर्शिता लाएं।

जविप्र दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष वृज मोहन मिश्र ने डीलरों की समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का जो आदेश होगा, उसी के अनुसार राशन का वितरण डीलर करेंगे। लाभुकों को कोई परेशानी नही होगी।

प्रखंड के अधिकांश दुकानदारों के पास 2 जी पावर की पॉश मशीन है, जिसमें नेटवर्क को लेकर मशीन से पर्ची निकालने में भी बहुत विलम्ब होता है। दुकानदारों द्वारा सरकार से बार बार 4 जी मशीन देने की मांग की जाती रही है, किंतु कोई कारवाई नहीं हुई।

बैठक में मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, लालू यादव, अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, डीलर संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रबोध सिंह, डीलर वृजमोहन दुबे, निरंजन सिंह, बसंत राम, संजय गुप्ता सहित कई बीडीसी सदस्य व जविप्र दुकानदार उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK