श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 1500 से ज्यादा भक्‍तों ने प्रसाद किया ग्रहण

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • मंदिर में तीन हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

रांची। श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 208वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के सदस्यों के सौजन्य से रविवार को किया गया। महाप्रसाद का भोग मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने लगाया। इसके बाद मंदिर परिसर में उपस्थित 1500 से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

आज के महाप्रसाद में मेवा एवं केसर युक्त खीर, पुड़ी, पलाव, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, आलू चिप्स आदि का वितरण किया गया। भंडारे में आम का आमरस जूस एव जलजीरा का शर्बत का वितरण मीरा अडुकिया के सौजन्य से किया गया।

इसके बाद भजन संध्या के कार्यक्रम में ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी, सज्जन पाड़िया एवं निर्मल जालान ने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा बहाई और श्रोताओं को खूब झुमाया। श्री राधा कृष्ण के जयकारा से पूरा वातावरण कृष्णमय बन गया। फिर सामूहिक रूप से महाआरती की गई‌।

ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आज अन्नपूर्णा महाप्रसाद एवं भजन संध्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर में तीन हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

श्री सर्राफ ने बताया कि 26 मई को वट सावित्री पूजा एवं सोमवती अमावस्या के अवसर पर मंदिर में श्री राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार, विशेष पूजा-अर्चना, भजन- कीर्तन एवं महाआरती व प्रसाद का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, शिव भगवान अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, अंजनी अग्रवाल, विष्णु सोनी, नंदकिशोर चौधरी, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, विशाल जालान, पवन पोद्दार, मनीष सोनी, आरव अग्रवाल, मधु जाजोदिया, मनीष सोनी, चंद्रदीप साहू, हरीश कुमार, महेश वर्मा, धीरज गुप्ता, अशोक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK