
रांची। अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने राज्य के सभी वर्ग के शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण एवं अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में 23 मई को सचिवायल में मांग पत्र सौंपा। संघ के झारखंड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने इसका नेतृत्व किया।
शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल एवं प्राथमिक उप शिक्षा निदेशक नीलम आईलिन टोप्पो से मिलकर बात की। मांग पत्र पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। कहा कि जल्द ही पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण और अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य को जून-जुलाई, 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य को शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा।
शिक्षा सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भी आवेदन सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने के लिए सभी जिलों से शिक्षक-शिक्षिकाएं आएं थे। इसमें मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल, आशीष कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार साहू, छोटे लाल यादव भी शामिल थे।
ये मांगों उठाई गई
- पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिये 18 अप्रैल, 2025 तक सभी जिलों को जिला स्थापना का राज्य को भेजना था, लेकिन अभी तक अधिकतर जिलों ने नहीं भेजा गया है। इस पर संज्ञान लिया जाए।
- अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में महिला शिक्षिकाओं को 50 वर्ष उम्र की बाध्यता को दूर करते हुए सभी महिलाओं के एक अवसर दिया जाए।
- माता-पिता के आश्रित के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर सभी को दिया जाए।
- अन्य विशेष परिस्थिति में भी एक अवसर दिया जाए।
- क्षेत्रीय भाषा शिथिल कर भी एक अवसर दिया जाए।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK