- दिनेश कुमार यादव ने की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी वरीय एवं वर्त्तमान विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा, विभागीय समन्वय को मजबूत बनाना और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना था।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। विभागवार प्रस्तुतियों के माध्यम से योजनाओं की वर्तमान स्थिति को जाना। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुशासन और सेवा-हमारी प्राथमिकता
श्री यादव ने कहा, “जिले के नागरिकों को बेहतर प्रशासन, पारदर्शी व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आम जनता तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें।”
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी विकासात्मक योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि योजनाओं में प्रगति की निगरानी नियमित रूप से की जा सके। साथ ही, जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने, शिकायतों के त्वरित निष्पादन, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्षमता और जवाबदेही प्राथमिक लक्ष्य
बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से उनके विभागों में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति साझा करने को कहा और लंबित योजनाओं के त्वरित निष्पादन हेतु समयबद्ध कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी को अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह रहना होगा और विभागीय गतिविधियों में पारदर्शिता बनाए रखनी होगी।
समीक्षा बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए
जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए
समयबद्ध परियोजना निष्पादन सुनिश्चित हो
ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, और पोषण के क्षेत्र में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए
प्रत्येक विभाग अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करे
सामूहिक प्रतिबद्धता से काम करें
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। कहा कि प्रशासन तभी जनविश्वास अर्जित कर सकता है जब कार्य में ईमानदारी, तत्परता और पारदर्शिता हो।
सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित
इस उच्चस्तरीय बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार (गढ़वा), रूद्र प्रताप (मंझिआंव) एवं प्रभाकर मिर्धा (रंका), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका प्रमेश कुशवाहा, भूमि सुधार उप समाहर्ता गढ़वा रविश राज सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK