बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी स्‍वयं खाकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की करें जांच

झारखंड
Spread the love

  • सामाजिक अंकेक्षण की जिला स्तरीय जनसुनवाई

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना मध्याह्न भोजन और समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण की जिला स्तरीय जनसुनवाई डीआरडीओ, सभागार में 22 मई को हुई। जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार, सोशल यूनिट के सदस्य सरस्वती देवी, भीखू उरांव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, राजीव रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विनय बंधु कच्छप, सभी प्रखंडों के बीपीओ, सुफियान अंसारी, कुंदन कुमार और अभिषेक भारती की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण सत्र 2024-25 का जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि मध्याह्न भोजन पीएम पोषण योजना अंतर्गत 20 विद्यालयों के मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें किचन शेड मरम्मत, निर्माण, शौचालय मरम्मत, पानी की समस्या, विद्यालय अनुश्रवण एवं निरीक्षण, बीआरपी, सीआरपी विद्यालय मोनिटरिंग, किचेन डिवाइस आदि का निराकरण करते हुए निष्पादित किया गया।

जिन मामलों का निष्पादन जिला से संभव नहीं हो सका उसे राज्य स्तरीय सुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया। इसमें शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित वैकेन्सी आदि मामले थे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कहा कि सोशल ऑडिट होने से विद्यालयों की स्थिति की जानकारी होती है, जिससे आगे चलकर सुधार किया जा सकता। ऑडिट की निरंतरता बनाये रखें। बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी को कहा कि आप विद्यालय निरीक्षण अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं बच्चों के बैठकर भोजन करके करें, ताकि वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके।

बैठक में सोशल यूनिट के अभिषेक भारती, लिपिक, कुंदन कुमार,राजीव रंजन, परवेज आलम, मंजू कुमारी, ओम प्रकाश रंजन, प्रकाश रंजन, मोजाहिद सोहेल,जीतेन्द्र मित्तल, संजय कुमार, उपेंद्र नाथ ठाकुर, धमेंद्र सोनी, यूसुफ अंसारी, निशा कुमारी, राजेश देवघरिया, जनक कुमार सहित सभी प्रखण्ड के संबंधित सीआरपी, बीआरपी और विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK