
चाईबासा। सरायकेला स्थित जिला परिषद कार्यालय में सांसद जोबा माझी के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। सांसद ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद जोबा माझी ने बताया कि इस कार्यालय में महीने में दो बार जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे स्वयं मौजूद रहकर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी। उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले चाईबासा में भी सांसद कार्यालय खोला जा चुका है, और जल्द ही आदित्यपुर में भी एक और कार्यालय खोला जाएगा, जिससे गम्हरिया एवं नगर निगम क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित हो सकें।
सांसद ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है, ऐसे में सभी क्षेत्रों के लोगों को उनसे संपर्क करने में कठिनाई न हो, इसके लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सांसद कार्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याएं जनता दरबार में आकर उनके समक्ष रखें।
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन सांसद को सौंपे। इसी दौरान सरायकेला की बिजली समस्या को लेकर सांसद ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
वहीं झामुमो पदाधिकारियों ने बिजली चोरी रोकथाम अभियान में निष्पक्षता बरतने और निर्दोषों को परेशान न करने की मांग की। कार्यालय के उद्घाटन पर झामुमो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष शम्भू हाजरा, जॉनी हाजरा, कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK