एसीबी ने इस विधायक को 20 लाख रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। बड़ी खबर राजस्थान से आई है, जहां बागीदौरा से विधायक और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के नेता जयकृष्ण पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विधायक जयकृष्ण पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के एवज में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि खनन व्यवसायी रविन्द्र सिंह ने 4 अप्रैल को शिकायत की थी कि विधायक ने खदान से जुड़े प्रश्न संख्या 958, 628 और 950 विधानसभा में लगवाए और बाद में उन्हें हटवाने के बदले 10 करोड़ रुपये मांगे। बातचीत के बाद सौदा 2.5 करोड़ रुपये में तय हुआ।

व्यवसायी ने पहली किस्त के रूप में विधायक को 1 लाख रुपये नकद बांसवाड़ा में दिए। फिर एसीबी ने निगरानी शुरू की और साक्ष्य जुटाए। 20 लाख की अगली किस्त जयपुर स्थित विधायक आवास पर दी जानी थी।

ट्रैप के दिन विधायक खुद जयपुर पहुंचे और रंग लगे नोटों से भरा बैग स्वीकार किया और बाद में यही रंग उनकी उंगलियों पर भी पाया गया। तकनीकी सबूतों के साथ एसीबी ने दावा किया नोटों पर विशेष स्याही लगाई गई थी। ऑडियो, वीडियो और फोटोग्राफ लिए गए। बैग उठाते समय विधायक की उंगलियों पर स्याही मिली।

विधायक की ओर से रुपये लेने वाला व्यक्ति मौके से फरार है। एसीबी का दावा है कि उसके पास इस व्यक्ति की रिकॉर्डिंग है, जिसमें वह पैसे ले जाते हुआ देखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चूंकि मामला एक मौजूदा विधायक से जुड़ा था, इसलिए एसीबी ने इसके लिए पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से अनुमति ले ली थी। पूरे ट्रैप ऑपरेशन की सूचना उन्हें पहले ही दे दी गई थी।

मामले को लेकर विधायक से पूछताछ जारी है। एसीबी का कहना है कि इस मामले में और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। मामला अब सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और संगठित अपराध की दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj