औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में डेढ़ महीने पहले जिस युवती का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था, वह युवती अब जिंदा लौट आई।
पुलिस ने युवती को गुरुग्राम से खोज निकाला है। लेकिन पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया कि जिस युवती का अंतिम संस्कार किया गया था, वह कौन थी? शव की गलत शिनाख्त करने के लिए युवती के परिजनों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की औरैया कोतवाली के एक गांव से डेढ़ महीने पहले युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव भदौरा के रहने वाले अजय के खिलाफ युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस को गांव के बाहर यमुना नदी किनारे एक लड़की का शव मिला था। परिजनों ने उस शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, जिसका अंतिम संस्कार किया गया उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी, जबकि जो युवती गायब हुई थी उसकी उम्र 22 साल थी।
तब पुलिस एक्टिव हो गई और सर्विलांस से पता चला कि युवती के मोबाइल की लोकेशन गुरुग्राम हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गुरुग्राम से बरामद कर लिया।