कोलकाता। बड़ी खबर आ रही है, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के 2 सदस्यों को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
इनके नाम अजमल हुसैन (28) और साहेब अली खान (28) हैं। अजमल जिले के नलहाटी तथा साहेब मुरारई का रहने वाला है। पकड़े गये दोनों आतंकवादियों को शुक्रवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। अब 2 जेएमबी सदस्यों की गिरफ्तारी से बीरभूम जिले के लोग सहम गये हैं।
पुलिस ने बताया कि जिले के नलहाटी और मुरारई थाना क्षेत्रों में गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने विशेष अभियान चलाकर दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
इन दोनों पर मुस्लिम युवकों को देश के खिलाफ भड़काने और देश के विरुद्ध युद्ध के लिए भड़काने का षड्यंत्र रचने का आरोप है। इनका संबंध जमात के मॉड्यूल से है।
ये लोग जिले समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम युवकों को धर्म की आड़ में मूल रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए तैयार कर रहे थे। ये मिलकर भारत के खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र रच रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ये लोग अपनी बात एन्क्रिप्टेड वर्जन में करते थे। सूत्रों के अनुसार, ये लोग न केवल देश में उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि प्रमुख लोगों पर हमले की तैयारी भी कर रहे थे।
इसके लिए भोले-भाले मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करते थे। उन्हें आतंकवादी नेटवर्क में शामिल कर लेते थे और इसके बाद उनकी आतंकी ट्रेनिंग शुरू कर देते थे।
एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, अजमल ने पहले बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश की थी। वहां वह जिहादी गतिविधियों से जुड़ा था। वह अपने साथियों के साथ विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बनाने की कोशिश भी कर रहा था। उनका लक्ष्य ‘गजातुल हिंद’ के आदर्श को स्थापित करना था।
इस संबंध में, एसटीएफ प्रभारी इंद्रजीत बसु ने मीडिया को बताया कि अजमल और साहेब देश के बाहर देश विरोधी शक्तियों के संपर्क में थे। इनके आर्थिक लेन-देन का बी पता चला है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj