चाईबासा में पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

  • चंदा रसीद के साथ कई समान बरामद

चाईबासा। चाईबासा जिले के बंदगाँव थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 अप्रैल, 2025 को छापामारी अभियान चलाया था।

बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कटवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार तेजी से भागने लगे, लेकिन पुलिस दल ने सशस्त्र बलों की सहायता से उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गोपाल बोडोन्दियार (उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी ग्राम तोबगा, थाना अड़की, जिला खूंटी) और अल्फेट होलोंग पूर्ति (उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी ग्राम कुनुनूम, थाना बंदगांव, जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य होना स्वीकार किया है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पीएलएफआई की चंदा रसीद, सादा लेटर पैड, दो चाकू, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गोपाल बोडोन्दियार का आपराधिक इतिहास रहा है और चाईबासा तथा खूँटी जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, दूसरे गिरफ्तार सदस्य अल्फेट होलोंग पूर्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे या नहीं। इस गिरफ्तारी को क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK