राशन कार्ड का 30 अप्रैल तक e-KYC नहीं कराने वालों का होगा बड़ा नुकसान, जानें

झारखंड
Spread the love

  • नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन से कार्डधारी करा सकते हैं e-KYC

रांची। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) अंतर्गत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) राशनकार्डधारियों को अपना e-KYC  कराना अनिवार्य है। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 निर्धारित है। वैसे राशन कार्डधारी जो अपना राशन कार्ड में सभी सदस्यों का e-KYC नहीं कराते हैं, उनका नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।

भारत सरकार द्वारा e-KYC के लिए निर्धारित समय-सीमा 6 बार बढ़ाया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके बाद e-KYC के लिए अंतिम समय-सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद नहीं है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग से सभी जिला को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि e-KYC का कार्य अंतिम निर्धारित तिथि 30 अप्रैल से पूर्व शत प्रतिशत किसी भी हाल में करना सुनिश्चित करें।

ई-पॉश मशीन से कराएं e-KYC

e-KYC हेतु राशन कार्डधारी अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं।

e-KYC अनिवार्य क्यों है

वर्तमान में सभी 75.77 प्रतिशत राशनकार्ड का e-KYC किया जा चुका है। शेष 24.23 प्रतिशत अभी भी e-KYC  के लिए शेष है। भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड में e-KYC  कराया जा रहा है, ताकि फर्जी राशनकार्डधारियों को पोर्टल से हटाया जा सके। पात्र लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा सके।

घर बैठे करें e-KYC

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें, उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें। इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डाले, फिर मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरें सारी जानकारी डालें और Submit करें।

Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा।
Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें।
Step-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा।
Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें।
Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें।
Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *