महिला ने एसपी से की सेनहा थाना प्रभारी की शिकायत

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के भड़गांव निवासी फिरोज अंसारी की बीबी सोगरा खातून ने सेनहा थाना प्रभारी वारिश हुसैन के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर अभद्र व्यवहार करने एवं उनके स्टाफ के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ि‍ता के मुताबिक 23 अप्रैल की रात लगभग साढ़े दस बजे थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ कंडरा स्थित फिरोज अंसारी की आइसक्रीम फैक्ट्री में पहुंचे। सुलेमान अंसारी के बारे में पूछताछ की। जानकारी नहीं देने पर उनकी पिटाई की।

घटना की जानकारी पर फिरोज अंसारी की पत्नी घटना स्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी द्वारा सोगरा खातून का परिचय जानने के बाद उसके साथ अभद्र गाली गलौज किया गया। सोगरा खातून ने बताया कि थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने आइसक्रीम फैक्ट्री में जहरीला पदार्थ मिलाकर बर्फ बनाए जाने का आरोप लगाकर जेल भेजने उसके के साथ धक्का मुक्की करने एवं फैक्ट्री में माचिस मार आग लगा देने की धमकी दी।

पूछे जाने थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। थाना प्रभारी ने कहा कि बकरी चोर नौशाद अंसारी को उसके लोकेशन एवं टेक्निकल प्रूफ के आधार पर दल बल के साथ फिरोज के आइसक्रीम फैक्ट्री में पहुंचे थे। वहां से अंधेरा का लाभ उठाकर आरोपी फरार हो गया। उन्होंने कहा किसी के साथ मारपीट नहीं की गई।

पूरे मामले पर एसपी हरीश बिन जमा ने जांच करने की बात कही है। किसी मामले में जानकारी मांगने पर थाना प्रभारी मीडियाकर्मियों पर आरोप मढ़ते हैं। यहां तक कहते हैं कि जो लिखना है, लिखो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK