आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी रूप से फीस वसूली और शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन रंग लगाया। पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा अधीक्षक ने एमपीएस और सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर को नोटिस भेजा है।
पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि उन्हें अभिभावकों से लिखित शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्कूल मनमानी तरीके से पुनः नामांकन के नाम पर फीस वसूल रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि फीस का विरोध करने पर स्कूलों द्वारा बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, स्कूलों पर पुस्तक, ड्रेस और अन्य सामान बेचने का भी आरोप लगाया गया है, जिसे विभागीय आदेशों और झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2017 का घोर उल्लंघन बताया गया है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने दोनों स्कूलों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, जिला शिक्षा अधीक्षक ने एमपीएस, मधुसूदन महतो हाई स्कूल और सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है।
इस टीम में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डाड्डा और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपति शामिल हैं। यह टीम पुनः नामांकन के नाम पर फीस वसूली, विद्यालय स्तर पर पुस्तक और ड्रेस की बिक्री, और शिक्षकों द्वारा बच्चों को मानसिक प्रताड़ना जैसे विभिन्न आरोपों की जांच करेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK