- ठेका श्रमिक के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा देने की मांग
- पेंशन की राशि बढ़ाकर 5 हजार रुपये करने की कही बात
नई दिल्ली। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्रीय कोयला सचिव विक्रम देव दत्त को कामगारों की समस्याएं बताई। बृहस्पतिवार को दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ के कोल उद्योग प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से मुलाकात की। इसमें अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह, उप महामंत्री आशीष मूर्ति, रंजन बेहरा, सुश्री सुष्मिता पटेल भी शामिल थे। सचिव से मुलाकात के दौरान रुपिंदर बरार भी उपस्थित थीं।
के. लक्ष्मा रेड्डी ने बताया कि कोल सचिव से भेंटकर कोयला कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया है। इस दौरान अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 19वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में पारित विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई। कोल इंडिया में स्थाई कर्मचारियों की निरंतर घटती संख्या पर संगठन ने चिंता जताते हुए इसपर अंकुश लगाने की बात कही। उत्पादन में स्थाई कर्मचारियों की अधिक भागीदारी बढ़ाने की बात कही गई।
कोयला उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन में स्थिरता लाने के लिए सेस की राशि 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति टन करने की मांग की गई। कोयला उद्योग में एचपीसी के दायरे में नहीं आने वाले गैर खनन कार्यों में कार्यरत सभी ठेका श्रमिक राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान में जो अधिक हो, उसे मुहैया कराने की मांग की गई।
संघ ने ठेका श्रमिकों के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, स्थाई कामगारों की सेवानिवृत्ति के बाद आवास आवंटन करने की सुविधा उपलब्ध कराने, उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों में माइंस विस्तारीकरण की समस्या का निराकरण राज्य सरकारों से मिल कर करने, खदान में बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, सभी सब्सिडियरी में जल्द से जल्द सुपर मल्टी सिटी स्पेशलिस्ट आस्पताल का निर्माण करने, न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की गई।
संघ ने सीएमपीएफ कार्यप्रणाली को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने सहित अन्य मांगें भी रखीं। कोयला सचिव ने जल्द ही सभी विषयों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। यह जानकारी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अनुप सिंह ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK