रांची डिजाइन पाठशाला के छात्र ने देश में रौशन किया झारखंड का नाम

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची के डिजाइन पाठशाला के छात्र श्रीविनायक ने झारखंड का नाम देश में रौशन किया है। उसे एनआईएफटी द्वारा आयोजित फैशन टेक्नोलॉजी में 13वां रैंक मिला है। डिजाइन पाठशाला एनआईडी, निफ्ट और आईआईएम से उत्तीर्ण डिजाइनरस की संस्था है। यह डिजाइन रिसर्च सोसाइटी लंदन की सदस्यता लेकर झारखंड में डिजाइन जागरुकता अभियान के साथ सरकारी डिजाइन कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है l

संस्थान द्वारा एसी, एसटी और समाज में आर्थिक पिछड़े छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन पढ़ाई का आयोजन कर रहा है। डिजाइनिंग के क्षेत्र में झारखंड के हर गांव से आगे बढ़ने में नवा विहान और डीआईसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है।

डिजाइन पाठशाला के डायरेक्टर आर अजय ने कहा कि डिजाइन पाठशाला का उद्देश्य झारखंड के छात्र-छात्रों को सरकारी डिजाइन कॉलेज में नामांकन करा कर डिजाइन क्षेत्र में शोध की तरफ प्रोत्साहित करना है। ताकि भारत में भी डिजाइन रिसर्चर बने। आज रांची में भी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चल रही है। प्रोडक्‍शन हो रहे हैं। यहां डिजाइनर, फैशन टेक्नोलॉजि‍स्ट, रिसर्चर की आवश्यकता है। अगर झारखंड के छात्रों के पास भी डिग्री रहेगा तो उनको अपने राज्य में ही नौकरी मिल सकती है।

इस उद्देश्य में मिलान (इटली) से फैशन डिजाइनर अंकिता कुमारी झारखंड के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन डिजाइन और टेक्नोलॉजी का एक्सपोजर कराती हैं l साथ ही छात्रों को 100% स्कॉलरशि‍प लेकर अंतरराष्ट्रीय फैशन कॉलेज में कैसे पढ़ाई करें, इसका भी गाइड करती हैं l

डिजाइन पाठशाला के साथ एक्सेसरीज डिजाइनर तृप्ति कुमारी, प्रोडक्ट डिजाइनर अंशुमन, फैशन डिजाइनर रणवीर कुमार, एक्सेसरीज डिजाइनर स्नेहा, फैशन डिजाइनर प्रियंका सरकार और फैशन  टेक्नोलॉजि‍स्ट स्वस्तिका का सहयोग ऑनलाइन/ऑफलाइन रहता है l