उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल ने किया सम्मानित

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • डिजिटल युग में नवाचार के साथ एक बहुआयामी सेवा प्रदाता के रूप में उभर रहे डाकघर : कृष्ण कुमार यादव

गुजरात। डाक विभाग अब सिर्फ चिट्ठियां पहुंचाने वाला संगठन नहीं, बल्कि देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने वाला एक आधुनिक और गतिशील संगठन बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल युग में एक बहुआयामी सेवा प्रदाता के रूप में डाक विभाग उभर रहा है, जिसके माध्यम से तमाम  योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 22 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद में आयोजित मंडलाध्यक्षों एवं उपमंडलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा बैठक और उत्कृष्टता सम्मान वितरण के दौरान व्यक्त किये। डाक सेवाओं में नवाचार के साथ इसकी दक्षता व आउटरीच बढ़ाने, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और मार्केटिंग की रणनीति को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया। डाक सेवाओं और इनकी विशेषताओं को सहेजते गुजराती भाषा में एक बुकलेट भी इस अवसर पर जारी की गई।

80 से ज्यादा डाककर्मी सम्मानित

इस दौरान उत्तर गुजरात के अधीन आठ जिलों के डाकघरों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 से ज्यादा डाककर्मियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई भी की। इनमें प्रवर डाक अधीक्षक के साथ-साथ सहायक निदेशक, सहायक डाक अधीक्षक, डाक निरीक्षक,  पोस्टमास्टर, डाक सहायक, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा), डायरेक्ट एजेंट, पोस्टमैन, एमटीएस, ब्रांच पोस्टमास्टर, ग्रामीण डाक सेवक इत्यदि शामिल थे।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, डाकघर निर्यात केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से ‘लोकल टू ग्लोबल’ कॉन्सेप्ट के तहत स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर में टूल किट्स डाकघरों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। ई-कॉमर्स, एमएसएमई, स्थानीय हस्तशिल्प, ओडीओपी व जीआई उत्पादों को डाकघरों के माध्यम से भेजने की विशेष व्यवस्था की गई है।

दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क

श्री यादव ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क में अब आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट 2.0 के माध्यम से भारतीय डाक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करते हुए ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा। ‘डाक सेवा-जन सेवा’ के तहत गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस से लेकर राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित 6,886 ‘डाक चौपाल’ के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं से लोगों को जोड़ने के अभियान में डाक कर्मियों के उत्साहजनक भागीदारी की उन्होंने प्रशंसा की।

इन डाककर्मियों का हुआ सम्मान

पोस्टमास्टर जनरल ने प्रवर अधीक्षक डाकघर, अहमदाबाद सिटी मंडल को सर्वाधिक नए बचत बैंक खाते खोलने, शाखा एवं उप डाकघरों में नए बचत खाते खोलने के शत-प्रतिशत कवरेज, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम के लिए, प्रवर अधीक्षक डाकघर, गांधीनगर मंडल पियूष राजक को सर्वाधिक नेट बचत खाता खोलने एवं आधार राजस्व के लिए सम्मानित किया।

अहमदाबाद जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अल्पेश शाह को सर्वाधिक पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, सर्वाधिक स्पीड पोस्ट व पार्सल राजस्व, स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के उत्कृष्ट वितरण, साबरकांठा मंडल के अधीक्षक संजीव कुमार वर्मा को नेट बचत खाता खोलने, आधार राजस्व, पार्सल राजस्व, सर्वाधिक डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतु, रेल डाक सेवा ‘ए.एम’ मंडल, अहमदाबाद के प्रवर अधीक्षक गोविन्द शर्मा को स्पीड पोस्ट राजस्व, पाटन मंडल के डाक अधीक्षक हर्षदकुमार परमार को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक नेट बचत खाता खोलने, सर्वाधिक आधार राजस्व के लिए सम्‍मानित किया गया।

बनासकांठा मंडल के डाक अधीक्षक राजेन्द्रपुरी गोस्वामी को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, लक्ष्य के सापेक्ष डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का प्रीमियम, स्पीड पोस्ट व पार्सल राजस्व, महेसाणा मंडल के डाक अधीक्षक सिराजभाई मंसूरी को शाखा एवं उप डाकघरों में नए बचत खाते खोलने के शत प्रतिशत कवरेज, सर्वाधिक ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय में विभिन्न सेवाओं की सतत मॉनीटरिंग और उकृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सहायक निदेशक एम.एम शेख़ और रितुल गांधी भी सम्मानित हुए।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक, अहमदाबाद (उत्तर) सिटी मंडल के हार्दिक सिंह राठोड, सहायक अधीक्षक, अहमदाबाद (पश्चिम) सिटी मंडल के अल्केश परमार, पाटन उपमंडल के डाक निरीक्षक नेहलकुमार पटेल को डाकघर बचत बैंक के अंतर्गत डाक उपमंडल श्रेणी में नेट खाता खोलने में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) उमंग भट्ट एवं डायरेक्ट एजेंट सुश्री वंदनाबेन दरजी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम भी ये भी थे मौजूद

इस अवसर पर विभिन्न मण्डलाधीक्षकों के साथ सेवानिवृत्त निदेशक डाक सेवाएं सुश्री मीता शाह, सहायक निदेशक एम एम शेख़, सहायक निदेशक रितुल गांधी, सहायक निदेशक वारिश वहोरा, सहायक लेखाधिकारी चेतन सैन, सहायक अधीक्षक जिनेश पटेल, रमेश पटेल, रविन्द्र परमार, रोनक शाह, डाक निरीक्षक सुश्री पायल पटेल, सौरभ कुमावत सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *