
- अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने काम जल्द पूरा करने की मांग की
राची। शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से सत्यापित ऑनलाइन सूची मांगी थी। तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी मात्र चार जिलों ने सूची भेजी है। अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से इस काम को जल्द पूरा करने की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में 18 दिसंबर, 2024 को एक पत्र (ज्ञापांक-1511) जारी किया गया था। पत्र के आलोक में 18 अप्रैल, 2025 तक सभी जिलों से सत्यापित कर राज्य को ऑनलाइन सूची भेजी जानी थी। हालांकि अभी तक मात्र 4 जिलों से शिक्षकों की सूची का सत्यापन किया गया है। अभी भी 20 जिलों में सत्यापन का कार्य जारी है।
इस संबंध में प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने निदेशालय में जाकर संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल से मिलकर बात भी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जिलों को पुनःसुचित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री के आदेश पर सभी शिक्षकों के स्थानांतरण नियमावली संशोधन का कार्य किया जा रहा है। उसमें एक अवसर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का मौका मिले। ऐसा प्रावधान करने को लेकर श्री लाल शीघ्र ही शिक्षा सचिव से मिल कर बात करेंगे।
श्री लाल ने इस मुद्दे पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी से बात की। उनसे आग्रह किया है कि स्थानांतरण नियमावली संशोधन में सुझाव मांगे जाने पर एक अवसर अंतर जिला स्थानांतरण के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं देने के लिए नियमावली में प्रावधान करने की दें, ताकि शिक्षक-शिक्षिकाओं की परेशानियों को दूर हो सके।
श्री लाल ने कहा कि काफी शिक्षक मानसिक तनाव में रहकर दूसरे जिले में कार्य कर रहे हैं। इसकी वजह से बहुत शिक्षक-शिक्षिकाएं दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। कई काल से गाल में समा चुके हैं। इसीलिए एक बार अंतर जिला स्थानांतरण होना बहुत जरूरी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK