आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ 16 अप्रैल को हुआ। जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में 3 पोषण पखवाड़ा जागरुकता रथ और सेविका स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सबिता टोपनो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेताभारती, जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर और सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा खुशेंद्र सोनकेशरी सहित समाज कल्याण कार्यालय की सेविकाएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने ‘हर घर तक सही पोषण-देश रोशन’ का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने और बच्चों, किशोर-किशोरियों और महिलाओं के लिए कुपोषण मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया। सभी ने शपथ लेकर हस्ताक्षर पट्टिका पर अपने हस्ताक्षर किए। यह पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल, 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक, व्यवहार परिवर्तन संचार और सामुदायिक भागीदारी रणनीतियों के माध्यम से पोषण के स्तर में सुधार लाना है।
इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के दूरदराज के क्षेत्रों में जाएगा और ग्रामीणों को बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिनों के महत्व, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की समस्या के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करेगा।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जागरुकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल और अंडे जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों को शामिल करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस पहल से जिले में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ने और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK