- डीडीसी ने अपूर्ण आवासों को बारिश से पहले कराने का दिया निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने रमना एवं विशुनपुरा प्रखंड में संचालित आवास योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभागार में 30 अप्रैल को की। इसमें प्रखंड के पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं प्रखंड समन्वयक (आवास) आदि उपस्थित हुए।
समीक्षा बैठक में मुख्यतः 2023-24 में स्वीकृत और अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुए अबुआ आवास योजना और तृतीय किस्त प्राप्त आवासों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद सभी को लाभुकों के आवास का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवास कार्य वर्षा से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
आवास की राशि मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नोटिस निर्गत करने एवं आवश्यकता अनुसार उनके बैंक खाते को होल्ड कराने का सुझाव दिया गया। डीडीसी ने पीएम आवास योजना एवं पीएम जनमन आवास योजना में भी प्रगति लाने सहित अन्य निर्देश दिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK