मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने कन्या पूजन का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच, समर्पण शाखा ने चैत नवरात्रि और रामनवमी पर कन्या पूजन एवं रामनवमी सेवा शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में देवी मंडप, किशोरगंज चौक में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। इसमें नौ कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें फल, कॉपी, पेंसिल एवं उपयोगी सामग्रियां भेंट की गईं। पूजन एवं उपहार वितरण से कन्याएं अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। वातावरण में आध्यात्मिक उल्लास की झलक देखने को मिली।

इसके बाद रामनवमी सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जो कि शोभा यात्रा के दौरान तीन घंटे तक चला। इस शिविर में 1000 से अधिक राम भक्तों के बीच शरबत, फल एवं चना का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया। मंडल-1 के उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल को तलवार भेंटकर उनका सम्मान बढ़ाया। रांची शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की संयोजन टीम में जनसेवा प्रभारी दीपिका मोतिका, संयोजिका कविता सोमानी और रश्मि राजगढ़िया शामिल थीं। उनके द्वारा की गई योजनाबद्ध तैयारी के कारण पूरा शिविर सुव्यवस्थित और सफल रहा।

इस अवसर पर पूजा अग्रवाल (शाखा अध्यक्ष), श्वेता भाला (पूर्व अध्यक्ष), किरण खेतान, निकिता जालान, कोमल पोद्दार, रितु पोद्दार, दीपिका मोतिका, पूजा लाडिया, सोनल शर्मा, चंद्रकला, रश्मि राजगढ़िया, कोमल झुनझुनवाला, स्मिता अग्रवाल, पूजा तोदी, सौम्या सामोता, अनीता सोमानी, पायल जैन, शशि बंका, नेहा बगड़िया समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती सरिता बथवाल ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *