- कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं रहने से कार्यालय प्रधान का रुकेगा वेतन
- हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में आयोजित कैंप कार्यालय में डीसी ने की बैठक
पलामू। जिले के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण/निरीक्षण कर अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लेना सुनिश्चित करें। साथ ही, विकास कार्यों में गति लाएं। योजनाओं के संचालन और योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने से जिले की प्रगति होगी। राज्य व देश के विकास के ग्राफ में पलामू अग्रणी पायदान पर पहुंचेगा। विकास कार्य के लिए सभी विभागों के पदाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने से आमलोगों का उत्थान होगा। कैंप कार्यालय के लिए निर्धारित तिथि की प्रथम पाली में पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं में गंभीरता के साथ कार्यों में गति लाएं। यह बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे 24 अप्रैल को हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय भवन में आयोजित कैंप कार्यालय के तहत अनुमंडल सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उपायुक्त ने बैठक के शुरुआत में जिले के सभी पदाधिकारियों से उनके आज की निरीक्षण से संबंधित जानकारी लेते हुए स्थल की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की गति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर हिदायत दिया कि कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लाइवलीहुड को मजबूत करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से सखी मंडल की 5-5 सक्रिय महिलाओं को आगे लाने का निदेश दिया, ताकि लाइवलीहुड की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए 15 मई तक गढ्ढा खोदना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आवास योजनाओं में प्रगति लाने व मनरेगा योजना में गति लाने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने हैदरनगर और मोहम्मदगंज में बीपीओ की नियमित उपस्थिति नहीं रहने पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को शो-कॉज करने और संबंधित बीपीओ का आधे माह का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति कार्यालय अवधि के अंतिम सज्मय में जांच करने और अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधितों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मी अपने नियुक्ति, प्रतिनियुक्त से संबंधित स्थान पर आवासन करना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने और कार्य में लापरवाही बरतने की स्थिति में उनके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यालय प्रधानों को जिम्मेवारी तय किया है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अनुबंध पर कार्यरत सभी कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं रहने से कार्यालय प्रधानों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने- अपने कार्यालयों को मजबूत करने का आदेश दिया। उपायुक्त ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल की समस्यायों को दूर करने का निदेश दिया। इसके लिए समयबद्धता के साथ समीक्षा करते हुए पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने दाखिल खारिज के आवेदनों को लंबित नहीं रखने, बालू की अवैध उठाव एवं खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने को लेकर निरंतर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई जारी रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में शौचालय, रनिंग वाटर, बिजली, पेयजल आदि मुलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने का निदेश नजारत उप समाहर्ता को दिया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में गति लाने का निदेश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK