- कमेटी के अध्यक्ष छेदी खान और आरजू खान बने सचिव
पलामू। हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 9 ओर 10 मई को होगा। इसके आयोजन को लेकर गुरुवार को पठान टोली मोहल्ला में लोगों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की। संचालन जमील अहमद ने किया।
बैठक में उर्स पर जलसा 9 और कव्वाली 10 मई को कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमेटी बनाई गई। इसमें संरक्षक कादिर खान और अमीन खान को बनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, सचिव आरजू खान, संयोजक सेठ इब्राहिम को बनाया गया। मीडिया प्रभारी जफर हुसैन और सैयद नौशाद को चुना गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि कमेटी के पदधारी कव्वाल और कव्वाला से संपर्क कर उनके साथ इकरारनामा करेंगे। जलसा के लिए कमेटी के पदधारी मौलाना व नात खानो से संपर्क कर उनसे तिथि पर पहुंचने की बात करेंगे। कार्यक्रम में देश के बेहतरीन कव्वाल व कव्वाला को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता का निर्णय कमेटी की अगली बैठक में लिया जाएगा। बैठक में हाजी अब्बास कादरी, कादिर खान, डॉ एजाज आलम, शेर अली, मशीर खान, अमीन अली खान, राजू खान, अशद हुसैन, अफरोज आलम, असगर खान, जब्बार खलीफा, एसएम अकरम, अली असगर, सद्दाम खान, इसरार आलम, बब्लू हुसैन, मुन्ना खान, मंसूर आलम, गुड्डू खान भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK