- जुलूस समापन के बाद वापसी के लिए निःशुल्क बस सेवा
रांची। रामनवमी पर्व 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जुलूस समापन के बाद वापसी के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी। जिला प्रशासन द्वारा जुलूस समापन के पश्चात श्रद्धालुओं की वापसी के लिए निवारणपुर के आसपास सुरक्षित स्थल से विभिन्न मार्गों पर बस सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध पर नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
अपराह्न 4 बजे शोभायात्रा में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क विभिन्न 10 रुट के लिए नगर बस का परिचालन किया जाएगा। यह परिचालन सरकारी बस स्टैंड और राजेंद्र चौक से होगा। इसके अतिरिक्त सरकारी बस स्टैंड में पांच नगर बस उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें आकस्मिक आवश्यकता की स्थिति में परिवहन कार्य के लिए उपयोग किया जायेगा।
इस मार्ग पर होगा बसों का परिचालन
- बड़गाईं, बरियातू रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैंड से)
- बूटी मोड़, कोकर चौक होते हुए (सरकारी बस स्टैंड से)
- बोडेया चौक, टैगोर हिल होते हुए (सरकारी बस स्टैंड से)
- चांदनी चौक, कांके रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैंड से)
- पंडरा, रातू रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैंड से)
- कटहल मोड, रातू रोड-इटकी रोड होते हुए (राजेन्द्र चौक से)
- पुनदाग, अरगोड़ा चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)
- तुपुदाना बिरसा चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)
- लोवाडीह, नामकुम-कांटाटोली होते हुए (राजेन्द्र चौक से)
- रामपुर बाजार, सदाबहार चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK