आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति पदाधिकारी, कर्मचारी संघ एवं अंबेडकर विचार परिषद, लोहरदगा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समाहरणालय मैदान के समीप सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां समेत अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज के बच्चे डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे महामानव के विचारों से प्रभावित हो रहे हैं। उनसे प्रेरित भी हो रहे हैं। बाबा साहेब ने यह शिक्षा दी थी कि शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो। बच्चों इस बात को समझें कि सबसे पहले पढ़ाई, फिर कोई काम। शिक्षा छोड़ कर कोई विचार मत कीजिए। ना कमाने का विचार कीजिए, ना किसी संगठन से जुड़ने का।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें बाबा साहेब के शिक्षा और समर्पण के बारे जानना चाहिए। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ऐसे समाज में पैदा हुए, जहां उन्हें बहुत भेदभाव का सामना करना पड़ा। अंबेडकर को जानने में पुश्तें निकल जाती हैं। सभी उनकी दी हुई शिक्षा को याद करें। समाज में एक ऐसी मिसाल कायम करें, जो कि सभी के लिए अनुकरणीय हो।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, एनडीसी रामचरण राम, बिरसा उरांव, दिगम्बर राम, लखन राम, अरूण राम, समेत अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न कला दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर निबंध लिखा गया, जिसके विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK