शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेंगे ड्रॉपआउट बच्चे, 10 मई तक चलेगा विशेष अभियान

झारखंड
Spread the love

  • बैक टू स्कूल अभियान को लेकर टाउन हॉल में कार्यशाला संपन्न

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन के ने “स्कूल रुआर 2025” अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन, मेदिनीनगर में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपायुक्त शशि रंजन ने अभियान की शुरुआत की। यह अभियान ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 10 मई तक चलेगा।

उपायुक्त ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ‘बचपन में शिक्षा की अनदेखी केवल एक बच्चे का नुकसान नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की क्षति है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए। कार्यशाला में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाइयां, गैर-सरकारी संगठन, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाएं अन्‍य ने सहभागिता की।

इस अभियान के तहत 10 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले प्री-रिकॉर्डेड लेक्चर की शुरुआत की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले 2-3 वर्षों में पलामू जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श केंद्रों के रूप में परिवर्तित किए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए ‘सीटी बजाओ, स्कूल चलो’ अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

विभिन्न वर्गों से संवाद

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने ड्रॉपआउट दर के कारणों को जानने के लिए सभी से संवाद किया। उपस्थित लोगों ने शिक्षा के प्रति जागरुकता की कमी, प्रवासी मजदूरी, घरेलू कार्यों में बच्चों का लगना और प्रेरणा की कमी को प्रमुख कारण के रूप में बताया। इन सभी बातों से अवगत होते हुए उपायुक्त ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा। शिक्षा के साथ वोकेशनल कोर्सेज की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा 10 चयनित स्कूलों में प्री-रिकॉर्डेड उच्च गुणवत्ता वाले लेक्चर की व्यवस्था की जाएगी।

आगे की कार्य योजना

आगामी कार्य योजना में नामांकन के लिए 10 मई तक विशेष अभियान, पुनः प्रवेश उत्सव पंचायत स्तर पर बाल शिक्षा समन्वयक, शिक्षा मेला, बाल संवाद और कहानी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

समापन संदेश

शिक्षा विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं, अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रयास को जन आंदोलन बनाएं। “हर बच्चा स्कूल जाए” यह सपना नहीं, अब सबका साझा संकल्प है।

कार्यशाला में ये रहे उपस्थित

कार्यशाला में पलामू उपायुक्त शशिरंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, डीपीआरओ डॉ असीम कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा समेत अन्य शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *