सीआईपी में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन, अहम भूमिका निभाने वाले पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

  • अभियान 1 से 15 अप्रैल तक चलाया गया
  • सफाई के प्रति जागरुकता को दिया बढ़ावा

रांची। कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) ने निदेशक डॉ. वी. के. चौधरी के नेतृत्व में अपने 15 दिवसीय ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान का समापन गुरुवार को किया। अभियान 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक चला। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कर्मचारियों और आसपास के समुदाय के बीच सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ आयोजित किया गया था।

समापन समारोह टीचिंग ब्लॉक के आरबी डेविस हॉल में आयोजित किया गया। इसमें निदेशक डॉ. वी.के. चौधरी, प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सूर्यवशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, सहायक प्रोफेसर और प्रभारी (पीएसडब्ल्यू विभाग) डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, संकाय सदस्य, कर्मचारी और रोगी मौजूद थे।

पखवाड़े भर चले अभियान के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सुश्री पुष्पा कच्छप को सर्वश्रेष्ठ सैनिटेसन कर्मचारी (महिला) के रूप में सम्मानित किया गया। सैफुल्ला को सर्वश्रेष्ठ सैनिटेसन कर्मचारी (पुरुष) का खिताब मिला। एसएस राजू वार्ड को सर्वश्रेष्ठ पुरुष वार्ड का पुरस्कार और ट्यूक वार्ड को सर्वश्रेष्ठ महिला वार्ड का पुरस्कार मिला।

सफाई अभियान सीआईपी परिसर के साथ-साथ स्थानीय स्कूलों, ओपीडी और आस-पास के क्षेत्रों में भी चलाया गया। इसमें विभिन्न हितधारकों को शामिल किया गया। स्वच्छता की भावना को बढ़ावा दिया गया। इस पहल ने इस संदेश को मजबूत किया कि स्वच्छता एक साझा जिम्मेदारी है। पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए निरंतर सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *