- मंत्री सुदिव्य कुमार ने की नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक
रांची। राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य शहरों के सुनियोजित एवं समग्र विकास के उद्देश्य से 8 अप्रैल को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने की।
बैठक में मंत्री कुमार ने निर्देश दिया कि सभी शहरों का विकास मास्टर प्लान के अनुरूप किया जाए। इसमें शहर से सटे क्षेत्रों को भी शामिल किया जाए, ताकि भविष्य में नगरीय विकास की दिशा में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने कहा कि टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों का विकास सुनियोजित ढंग से किया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान मंत्री ने पेयजलापूर्ति एवं सेप्टेज प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान कार्य स्थल पर ऑन स्पॉट किया जाए।
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येन्द्र कुमार, विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह, संयुक्त सचिव दीपक दूबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, जुडको के तकनीकी और प्रशासनिक प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिए गए प्रमुख निर्देश
- जलापूर्ति और सेप्टेज प्रबंधन योजनाओं में हो रही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी ऑन स्पॉट समाधान सुनिश्चित करें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमि की अनुपलब्धता की समस्या के समाधान के लिए मुख्य सचिव स्तर पर स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।
- रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर प्रदेश के बड़े शहरों में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) मॉडल अपनाते हुए क्षेत्रीय विकास किया जाएगा। इसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
- नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए प्रत्येक होल्डिंग का ड्रोन सर्वे कराकर प्रभावी रूप से प्रॉपर्टी टैक्स संग्रह किया जाएगा।
- राजधानी रांची में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही, शहर के सभी प्रमुख मार्गों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए।
- निर्माणाधीन रविंद्र भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर रविंद्र जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK