उपायुक्‍त ने आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्पडेस्क को दिया स्मार्टफोन

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्पडेस्क को स्मार्टफोन वितरण के लिए जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में बुधवार को किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य से स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है। इससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केन्द्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाईम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेंगी। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर एप में आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा बताए गए एप से कार्य करें। निर्देशों के अनुरूप इस मोबाइल का उपयोग करें, ताकि आपकी दिक्कतों का समाधान आसानी से हो सकता है।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कुमारी रंजना, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK