मांडर विधानसभा उपचुनाव में 60.05% मतदान, मतगणना 26 जून को

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव-2022 का मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतों की गिनती 26 जून को की जाएगी। मतदाताओं ने 14 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के सभी पुख्ता इंतजाम किये गए थे। मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मांडर विधानसभा क्षेत्र के 3,49,218 मतदाताओं में 1,76,526 पुरुष, 1,72,686 महिला एवं 6 थर्डजेंडर मतदाता हैं। उपचुनाव में अपराह्न 4 बजे तक अनुमानित 60.05% मतदान हुआ।

उपचुनाव में 433 मतदान केंद्रों में आयोग द्वारा 35 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये थे। इसके अतिरिक्त 38 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए थे, जहां पर्दानशीं महिलाओं की संख्या अधिक थी। इसके कारण इन केंद्रों पर एक महिला मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। मतदाताओं की जागरुकता एवं सहयोग के लिए भी आयोग द्वारा कार्य किये गए।

उपचुनाव में आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए 484 वॉलिंटियर, 65 व्हीलचेयर एवं 25 वाहनों का इंतजाम किया गया था। इस उपचुनाव में 3,035 दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2,845 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर और 747 ने डाकपत्र के माध्यम से किया।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की कड़ी नजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर रहा। इस प्रक्रिया में 10,000 रुपये सहित 1,33,228 रुपये की अवैध शराब और 14,10,000 रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्‍त की गई।