- रामनवमी, सरहुल और हिन्दू नववर्ष को लेकर चर्चा
चक्रधरपुर। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट श्रुति राजलक्ष्मी ने की। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, नगर परिषद के सिटी मैनेजर और बिजली विभाग के प्रतिनिधि के साथ 33 रामनवमी अखाड़ा समिति के लाइसेंस धारक उपस्थित थे।
इस बैठक में शहर में सौहार्दपूर्ण रामनवमी, सरहुल और हिन्दू नववर्ष का आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही अखाड़ा समितियों के द्वारा रामनवमी जुलुस के दौरान साफ-सफाई तथा जुलुस मार्ग में विद्युत की व्यवस्था करने की मांग की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट ने रामनवमी पर्व को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश को सभी अखाड़ा समितियों को अवगत करवाया। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग करने की अपील की, ताकि शहर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाया जा सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK