निजी विद्यालयों के संचालकों से एसडीएम ने की कॉफी पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने “कॉफी विद एसडीएम” में गुरुवार को निजी विद्यालयों के संचालकों से संवाद किया। कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के 40 निजी विद्यालयों के संचालकों/ प्रबंधकों ने भाग लिया। इस एक घंटे की अनौपचारिक वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से ऐसे विषयों को रखा गया जो अभिभावकों से शिकायत के रूप में प्राप्त हुए थे। इनमें ज्यादातर मामले गैर-समानुपाती फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, किताबों में हर साल बदलाव, किताबों की कीमत, स्कूल बसों के संचालन जैसे मुद्दे थे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधन से अपील की कि वे अभिभावकों की समस्याओं और चिंताओं को संवेदनशीलता के साथ हल करेंगे। ज्यादातर विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था से जुड़े मामलों को उठाया। स्कूल में छुट्टी के उपरांत विद्यालय के बाहर बाइकर्स गैंग और अराजक तत्वों द्वारा भीड़ लगाना या लफंगों द्वारा स्कूल बसों का पीछा करना जैसे मुद्दे भी उठाये।

कुछ विद्यालयों ने बताया कि उनके विद्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से मांस मछली की दुकानें या तंबाकू उत्पादों की दुकानें संचालित हैं, उनको अविलंब बंद करवाया जाये। ऐसे ही सभी विद्यालयों की ओर से कुछ न कुछ अलग-अलग मुद्दे रखे गये। जिन्हें रिकॉर्ड में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी इन शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ स्कूल संचालकों ने बताया कि उन्हें हर वर्ष फायर, बिल्डिंग और वाटर डिपार्टमेंट से अनापत्ति लेनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें ना केवल अनावश्यक बहुत चक्कर लगाने पड़ते हैं, बल्कि उनसे कई बार अवैध राशि के लिए भी प्रत्यक्ष- प्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाया जाता है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस पर वे अपने स्तर से जांच करने का प्रयास करेंगे।

विद्यालयों की ओर से यह भी मांग रखी गई कि हाईवे पर जो नए टोल गेट संचालित हुए हैं, उनमें विद्यालय की बसों को आवश्यक रियायत प्रदान किया जाए ताकि उसका अतिरिक्त वित्तीय बोझ अभिभावकों पर न पड़े। एसडीओ को आश्वस्त किया कि वे अपने यहां स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठायेंगे। अलखनाथ पांडे, उमाकांत तिवारी, मदन केसरी, सिस्टर रेशमा, शांति केरकेट्टा, नारद तिवारी, संजय सोनी, एसएन पाठक, आनंद पाण्डेय, अनिल विश्वकर्मा, चंदन गोंड, नीलेश ठाकुर, दिवाकर सिन्‍हा ने अपनी बातें रखीं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK