- निरंतर 41 घंटें तक रजत सिंहासन पर भक्तों को दर्शन देंगे बाबा श्याम
रांची। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में रंग रंगीलो फागुन महोत्सव का शुभारंभ निशान शोभायात्रा के साथ हुआ। बाबा की बड़ी एकादशी सोमवार के दिन प्रातः 10 बजे बाबा की अखंड ज्योति मंडल के उपमंत्री आदित्य लोहिया, स्वीटी लोहिया, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया अपने परिवार के साथ प्रज्जवलित करेंगे।
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर को बड़े ही भव्य रूप से सजाया जा रहा है। कल बाबा की बड़ी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम के प्रातः एवं संध्या में श्रृंगार किए जाएंगे। प्रातः कालीन श्रृंगार में इंपोर्टेड फूलों का श्रृंगार एवं रात्रि कालीन श्रृंगार में मेवा श्रृंगार किया जाएगा। प्रातः कालीन ज्योत 10 बजे प्रज्वलित की जाएगी, जो निरंतर 11 मार्च देर रात्रि तक चलती रहेगी।
अखंड ज्योति के साथ ही भक्त अपने आराध्य के आगे हाजिरी लगाएंगे। बाबा श्याम को मेवा सवामणि भोग 56 भोग पूर्ण सवामणि भोग महाभोग फल सवामणि भोग निरंतर बाबा को चढ़ाए जाएंगे। लगातार एक महीना से कोलकाता एवं बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के कारीगर अभिषेक जालान के दिशा निर्देश में रात और दिन मंदिर को सजाने में लगे हुए हैं। विद्युत की सज्जा से जगमग जगमग करता बाबा श्याम का द्वार सबका मन मोह रहा है।
कल बाबा की बड़ी एकादशी के अवसर पर प्रथम चरण के कार्यक्रम में सुबह मंदिर के पट 5 बजे खोल दिए जाएंगे, जो द्वादशी के दिन 11 मार्च को देर रात्रि तक खुले रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम रात 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें कोलकाता के कृष्ण कुमार भक्तों को भजनों की गंगा में सराबोर करेंगे। धनबाद के सागर और टीम अपने साजबाज से बाबा को रिझाएंगे। सर्वप्रथम मंडल के सदस्य प्रथम भजनों से अपनी हाजिरी लगाएंगे। इसके बाद कोलकाता के प्रख्यात गायक किशन कुमार दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
रात्रिकालीन ज्योत अलोक अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा ली जाएगी। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करके अलग-अलग विभागों के द्वारा कार्य बाटकर सौंपा गया है।
मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, महोत्सव संयोजक श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोनू पंकज गाड़ोदिया, आदित्य लोहिया, स्नेह पोद्दार, राजीव मित्तल, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार, अंकित सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता रात दिन फागुन महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK