एसबीयू में नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के बैनर तले रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा ‘नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25’ का शुभारंभ 20 मार्च को सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ। यह आयोजन 20 से 23 मार्च 2025 तक होगा। इस प्रतियोगिता में देशभर से 316 खिलाड़ी रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं।

प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा ने चेस खेलने के दौरान खिलाड़ियों के मूव्स और उनकी रणनीतियों पर बात की। साथ ही इस खेल के विभिन्न पहलुओं पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने चेस के विषय में संक्षेप में बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने खेल में हार-जीत के इतर खेल भावना को सर्वोपरि करार दिया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उपस्थित लोगों को सरला बिरला विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में स्वागत आयोजन संयोजक मनीष कुमार और धन्यवाद सचिव नवजोत अलंग ने किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रभात रंजन एवं ऋचा संचिता, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, राजीब चटर्जी, मिथिलेश पांडेय समेत सुनील कालरा, विक्रम साहू एवं रंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

6.5 लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता से शीर्ष 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में एशियन चैस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के टॉप 10 खिलाड़ियों के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

प्रति‍योगिता के आयोजन के लिए विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद सह पैट्रन डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK