एक्‍सपोजर ग्रुप ने ने किया ‘सैंया भए कोतवाल’ नाटक का मंचन

Uncategorized
Spread the love

लोहरदगा। होली पर्व की पूर्व संध्या पर एक्‍सपोजर ग्रुप ने बसंत सबनीस कृत ‘सैंया भए कोतवाल’ नाटक का मंचन ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में किया। संजय कुमार लाल ने इसका निर्देशन किया। गणेश वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में नाट्य-शैली का अद्भुत रोमांचकारी प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि नाटक के सभी कलाकारों के अभिनय और निर्देशक-कौशल की जितनी तारीफ की जाए, यह कम है। लोहरदगा जैसे जिले में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है।

उपायुक्त ने कहा कि नाटक में हमारी सभ्यता, संस्कृति और कई विधाओं की कलात्मक-शैली का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। उम्मीद है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। यहां के लोगों को एक से बढ़कर एक अविस्मरणीय प्रस्तुति देखने को मिलता रहेगा।

विशिष्ट अतिथि एसपी हरीश बिन जमा ने शायराना अंदाज में कहा कि नाटक का नाम है- ‘सैया भए कोतवाल’। जहां कोतवाल का इतना शानदार अभिनय हो रहा हो, वहां जिले के पुलिस कप्तान को आना लाजमी बनता है। इस तरह के कार्यक्रम विलुप्त हो रही विद्या, कला-कौशल और विभिन्न शैलियों को जीवन्तता प्रदान कर समाज में जागरुकता लाकर आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप प्रसाद सिंह शेखावत ने कहा कि यहां के लोग शिक्षा के साथ-साथ कला प्रेमी भी हैं। इस तरह के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे देश की विभिन्न सभ्यता, संस्कृति एवं शैलियों के बारे में सीख देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के आयोजनों से झारखंड में लोहरदगा जैसे छोटे जिले की अमिट पहचान बनी है। यहां बैठे समाज के गणमान्य पुरोधा लोग आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन देने और दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करना भी मेरी इसी सोच की एक अहम कड़ी है। ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेकर यहां के विद्यार्थी एक सच्चे और देशभक्त नागरिक बनें। उनमें मानवता और सभ्यता के गुण विकसित हों। एक सभ्य एवं सुसंस्कृत व्यक्ति बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में कामयाब हों।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केरकेट्टा, झारखंड प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व रंजीत खिलाड़ी एवं विद्यालय के मैनेजर अजातशत्रु, शिक्षा निर्देशिका जाह्नवी सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एसके झा, टाइनी टास्क विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर रघुवीर शर्मा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गणेश प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजमोहन प्रियदर्शी, अधिवक्ता देवाशीष कार, अशोक पोद्दार, गोवर्धन शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री पशुपतिनाथ पारस, विपुल तमेडा, ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल एवं टायनी टास्क के सभी शिक्षक- शिक्षिका सहित भारी संख्या में नाटक-प्रेमी अभिभावक एवं छात्र उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *