धनबाद के हीरापुर हटिया में लगी भीषण आग, 13 दुकानें जलकर खाक, लाखों रुपये का नुकसान

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के हीरापुर हटिया में लगी भीषण आग से 13 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। दुकानों में रखे सामान जल जाने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार की देर रात की है।आगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात करीब डेढ़ बजे एसडीएम आवास के समीप हीरापुर फुटपाथ दुकानों में आग लग गई।

आग लगने के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद धनबाद सदर थाना और फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह तक आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है, लेकिन आग लगने से 13 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.श।

हीरापुर के फुटपाथ दुकानों में आग लगने की सूचना पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और धनबाद सीओ प्रशांत लायक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा की धनबाद उपायुक्त से बात हुई है, जो भी सरकारी सहायता होगी वह पीड़ित दुकानदारों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह लोग गरीब दुकानदार हैं इनके दुकान का इंश्योरेंस भी नहीं है जिनकी सारी पूंजी जल गई है। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पीड़ित दुकानदारों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।