
- पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का किया जायेगा e-KYC
- दुकानदार कार्डधारी के निवास जाकर करेंगे e-KYC का कार्य
रांची। राज्य समेत रांची जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का e-KYC किया जा रहा है। विभाग द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है। कार्डधारियों का शत प्रतिशत e-KYC ससमय पूर्ण कराने के लिए अब ‘e-KYC सप्ताह’ का आयोजन किया जायेगा। रांची जिला में 21 से 27 मार्च, 2025 तक ‘e-KYC सप्ताह’ का आयोजन किया जाना है।
प्रत्येक दिन देंगे सूची
जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर e-KYC का कार्य संपन्न करेंगे। इस संबंध में सभी पणन पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्डधारियों की सूची संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार को 20 मार्च, 2025 तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। e-KYC के दौरान पीडीएस दुकानदार कार्डधारी का मोबाइल नंबर वेरीफाई या नहीं होने पर अंकित भी करेंगे। पीडीएस दुकानदार द्वारा आधार सीड नहीं होने पर सीडिंग का कार्य भी संपन्न कराया जायेगा। प्रत्येक दिन e-KYC से संबंधित सूची पीडीएस डीलर संबंधित पणन पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।
लोग जरूर कराएं e-KYC
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला के सभी पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों से e-KYC अवश्य कराने की अपील की है। साथ ही उनके द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK