कोल इंडिया में जल्द लागू होगा कामगारों का ड्रेस कोड

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • कंपनी के अपेक्स बोर्ड की बैठक सम्पन्न

कोलकाता। कोल इंडिया अपेक्स बोर्ड की बैठक वर्चुअल रूप में 21 मार्च को हुई। इसमें चारों ट्रेड यूनियन के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। भारतीय मजदूर संघ की ओर से कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी ने शिरकत की। के.लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से कोयला कामगारों के लिए यूनिफॉर्म (वर्दी) पर चर्चा की गई। एक द्विपक्षीय समिति का गठन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने बाद निर्णय लेने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर सभी ने सहमति जताई। प्रबंधन ने कहा कि यूनिफॉर्म (वर्दी) और द्विपक्षीय समिति का गठन लिए जल्द ही आदेश निर्गत किया जाएगा।

श्री रेड्डी ने कहा कि प्रबंधन व ट्रेड यूनियन में चर्चा के बाद हाल के दिनों में कई निर्णय कामगारों के हित में लिए गए हैं। हाल में 9:3:0 के तहत अनुकंपा के तहत मिलने वाली नियोजन में कामगारों के पदनाम को बदला गया है। उन्‍हें कैट -1 की जगह जेनरल असिस्टेंट कहा जाएगा। स्थाई कर्मचारी के लिए के लिए एक करोड़ और ठेका कामगारों के लिए 40 लाख रुपये के ग्रुप इंश्योरेंस की मंजूरी दी गई है।

भारतीय मजदूर संघ की मांग पर कोयला मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सीएमपीएफ में हुए 720 करोड़ के घोटाला की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाएगी। उक्त जानकारी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह और सीसीएल सीके एस के मुख्यालय सचिव अनूप सिंह ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK