चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन आगामी ईद, सरहुल, रामनवमी, चैत्र नवरात्र और चैती छठ-2025 के दौरान जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करें। इन बैठकों में आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान होने वाले आयोजनों, कार्यक्रमों और जुलूसों में शामिल होने वाले सभी लाइसेंसी अखाड़ों, गैर-लाइसेंसी अखाड़ों और सामाजिक व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सुनिश्चित किए जाएं।
उपायुक्त ने संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी मामले का त्वरित निपटारा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ईद के अवसर पर मस्जिद/ईदगाह में नमाज के समय, सरहुल के दौरान आयोजित होने वाले मेला/जुलूस और रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी पहले से ही प्राप्त करने पर जोर दिया।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सरहुल और रामनवमी के अवसर पर पूजा स्थलों और जुलूस मार्गों का स्वयं भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित मार्गों में यदि कोई निर्माण सामग्री पड़ी हो तो उसे तत्काल हटाया जाए। बिजली विभाग को जुलूस के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित रूट की बिजली आपूर्ति बंद रखने और वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सरहुल और रामनवमी के जुलूसों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने और जुलूस मार्गों पर स्थित ऊंची इमारतों की छतों पर विशेष ध्यान रखने का निर्णय लिया गया। लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी अखाड़ों के अध्यक्षों को अपने स्वयंसेवकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ तैनात करने और उनकी जानकारी मोबाइल नंबर सहित संबंधित अनुमंडल या थाने में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुपों पर 24 घंटे निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की भड़काऊ, असामाजिक या आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पर्व-त्योहारों के दौरान चिकित्सकों और एम्बुलेंस की तैनाती, संवेदनशील मार्गों में फ्लैग मार्च और कानून व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारीगण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीगण, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK