- अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक 24 मार्च को हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, डीएसपी यशोधरा, एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव समेत कई वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। वर्चुअल रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों ने भी भाग लिया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को वैध बालू ढुलाई को नहीं रोकने का निर्देश दिया। निर्गत रसीद देखने को कहा गया। रात के समय पैनी नजर रखते हुए अवैध ढुलाई पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। रात में बालू ढुलाई के लिए चालान निर्गत नहीं करने के आदेश दिए गए। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट आदि के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन नहीं हो, यह संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करें, जिससे जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सके। इस बाबत अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरोध कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए बालू घाटों की निगरानी में आवश्यक सहायता करने का निर्देशित किया। अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने का आदेश दिया।
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा नोर्थ कोयल बालू घाट-08, मौजा – बकोईया, अंचल मझिऑव से संबंधित आम सूचना एवं बालू की ऑनलाइन बुकिंग की प्रकिया से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि बालू की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सर्वप्रथम आवेदक को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा अर्थात् आईडी बनाना होगा। पंजीयन के बाद आवेदक अपना पूर्ण विवरणी बालू की मात्रा, अपने वाहन का नंबर और निर्धारित राशि (बालू की मात्रा) के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करने के पश्चात एक टोकन जेनरेट होगा, जिसकी वैधता 45 दिनों की होगी है। आवेदक टोकन लेकर बालू स्टॉक यार्ड से बालू प्राप्त कर सकते हैं। बालू से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर- 7480014033 एवं 7050189348 पर संपर्क किया जा सकता है।
उक्त मौके पर निदेशक डीआरडीबी रवीश राज सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग और मनरेगा, गढ़वा के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK