मंईंयां सम्मान योजना के लाभुक से पैसा लेने का मामला आया सामने

झारखंड
Spread the love

रांची। मंईंया सम्‍मान योजना से आवेदन पत्र सत्‍यापन में पैसा लेने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद रांची उपायुक्‍त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। इस बाबत रांची सदर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका को पत्र भी लिखा है।

उपायुक्‍त ने पत्र में लिखा है कि रांची जिला अंतर्गत जन शिकायत कोषांग के लिए जारी व्‍हाट्सएप नंबर आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभुकों से आवेदन पत्र सत्यापन के लिए अवैध राशि लेने की शिकायत मिली है।

धुर्वा स्थित आंगनावाड़ी केंद्र पटेल फील्ड बंधन कोच्चा की सेविका अर्चना सिंह, गायत्री नगर की सेविका गीता कुमारी, कदम खटाल की सेविका उषा कुमारी द्वारा पैसा लेने की शिकायत मिली है।

पत्र में उपायुक्‍त ने लिखा है कि उक्त सेविकाओं द्वारा जनहित योजनाओं के लाभुकों से अवैध राशि लेना/मांग करना दर्शाता है कि जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सेविकाओं के कार्य के अनुश्रवण में आपके द्वारा उदासीनता पूर्वक कार्य किया जा रहा है, जो अत्यंत खेदजनक एवं अति गंभीर मामला है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (रांची सदर) को आदेश दिया जाता है कि उक्त सेविकाओं से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने मन्तव्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। क्यों नहीं जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सेविकाओं के कार्य अनुश्रवण में उदासीनता को देखते हुए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए संबंधित सेविका को चयनमुक्त कर दी जाए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK