25 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है, सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। महिला नक्सली रेणुका, जिसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया था, उसे 31 मार्च को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने 9 अन्य नक्सलियों को भी ढेर किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारी गई नक्सली रेणुका को बानु और सरस्वती के नाम से भी जाना जाता था। यह वारंगल के कडवेन्डी की रहने वाली थी।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसके सिर पर 25 लाख का इनाम रखा गया था। सुरक्षा बलों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 119 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में सुबह के समय सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई घातक हथियार जैसे इनसास राइफल, बंदूक और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

बता दें कि, इससे पहले, छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 16 नक्सली मारे गए थे। वहीं, 4 सुरक्षा बल घायल हो गए थे।

सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर केरलापाल इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ और डीआरजी ने एक साथ मिलकर यह अभियान चलाया था। साथ ही, मुठभेड़ में कई हथियार जैसे इनसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर, एसएलआर और एके-47 बरामद किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *