दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला संपन्न

झारखंड
Spread the love

  • पारंपरिक परिधान में कलाकारों की गीत-संगीत, नृत्य ने बांधा समा
  • सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

पलामू। दुबियाखांड़ में आयोजित दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला आज संपन्न हो गया। मेला के दूसरे व अंतिम दिन संस्कृति कार्यक्रमों के नाम रहा। पारंपरिक परिधान में आदिवासी महिला-पुरूष कलाकारों गीत-संगीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। मांदर की थाप पर लोग झूमते रहे।

मेला समापन के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्तियों को मेला आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से मोमेंटो, शॉल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही मेला आयोजन समिति के सदस्यों को भी सामाजिक सरोकार के तहत सम्मानित किया गया। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव हृदयानंद सिंह, बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, निर्मल सिंह नीरज सिंह, अजीत सिंह, उमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित सामाजिक सरोकार रखने वाले सैकड़ो लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मान प्रदान किए गए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में नि:शुल्क कार्य कर रहे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मेला के लेकर लोगों में काफी उत्साह था।

इधर, दो दिवसीय मेला में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया। साथ ही योजनाओं से संबंधित पंपलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया, ताकि, इसके अध्ययन से लोग योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उससे लाभान्वित हो सकें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्लॉट में चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई! जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

मेला को सफल बनाने में जिला प्रशासन के वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों के साथ-साथ मेला आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। मेला के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने सभी को धन्यवाद करते हुए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का प्रतिवर्ष विस्तार होगा। इस मेले की पहचान राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK