यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का ये वीडियो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के बाद का नहीं

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नयी दिल्ली (पीटीआई)। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें वे भावुक नजर आ रहे हैं। कह रहे हैं कि उनकी वजह से पूरा काम बंद हो गया है। यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद का है, जिसके कारण भारी विरोध के बाद उनका काम बंद होने की कगार पर आ गया है।

पीटीआई की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ है। जांच में पता चला कि यह वीडियो अप्रैल, 2021 का है, जब इलाहाबादिया कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इस वजह से उनकी टीम का काम ठप पड़ गया था। यूजर्स करीब चार साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा

सोशल मीडिया पर ‘उपदेश त्रिपाठी’ नाम के एक यूजर ने 12 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सभी की मेहनत रंग लाई..रणवीर इलाहबादिया को जनता न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है बल्कि इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो भी कर रहे है, नतीजा इसका अश्लीलता फैलाने की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।”

सोशल मीडिया पर ‘Deepak Sharma’ नाम के एक यूजर ने लिखा, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया…”

पड़ताल

दावे की पुष्टि के लिए सबसे पहले रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया। इस दौरान हमें इंस्टाग्राम पर उनका हालिया वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी।

इंस्टाग्राम पर 10 फरवरी को शेयर किए गये इस वीडियो में इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।’’

हालांकि, इलाहाबादिया का यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से बिल्कुल अलग है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह वीडियो रणवीर इलाहाबादिया ने 7 अप्रैल 2021 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

वीडियो में रणवीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि उन्हें इसलिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उनकी वजह से सारे काम रुक गए हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट थे, जो दो हफ्तों के लिए रुक गए।

रणवीर इलाहाबादिया और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है। इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र समेत देशभर में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल हो रहा यह वीडियो अप्रैल 2021 का है, जब इलाहाबादिया कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और इस वजह से उनकी टीम का काम ठप पड़ गया था। यूजर्स करीब चार साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा

“सभी की मेहनत रंग लाई..रणवीर इलाहबादिया को जनता न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है बल्कि इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो भी कर रहे है, नतीजा इसका अश्लीलता फैलाने की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।”

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष

वायरल हो रहा यह वीडियो अप्रैल 2021 का है, जब इलाहाबादिया कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और इस वजह से उनकी टीम का काम ठप पड़ गया था। यूजर्स करीब चार साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

यह कहानी मूल रूप से [भाषा] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2292006) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *