भारतीय पत्रकार के सवाल पर हंस रही महिला के इस वीडियो का पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से नहीं है कोई संबंध, जानें इसके बारे में

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नयी दिल्ली (पीटीआई)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप काफी वायरल है, जिसमें एक महिला को भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए दिखाया गया है। करीब 25 सेकंड की इस क्लिप में दिख रहा रहा है कि एक कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर उसके पीछे बैठी एक महिला कभी मुस्कुराती है। कभी हंसने लगती है, जिससे ऐसा लगता है कि वह पत्रकार का मजाक उड़ा रही है। यूजर्स इस क्लिप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं और भारतीय मीडिया पर निशाना साध रहे हैं।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि फरवरी 2020 का है। यूजर्स पांच साल पुराने वीडियो को अब पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

दावा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘तरुण गौतम’ नाम के यूजर ने 14 फरवरी को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस अमेरिकी पत्रकार को यकीन ही नहीं हुआ कि गोदी मीडिया का यह पत्रकार क्या पूछ रहा है। उसकी प्रतिक्रिया सब कुछ बयां कर रही है।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

सोशल मीडिया यूजर ‘प्रशांत कनौजिया’ ने भी 14 फरवरी को यह वीडियो शेयर किया और लिखा, “हंसी के पात्र बनकर रह गई है गोदी मीडिया।” पोस्ट लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

फेसबुक यूजर ‘सुशील साध’ ने लिखा, “गोदी मीडिया पर दुनिया हंस रही है लेकिन बेर्शम गोदी मीडिया को कोई फर्क नहीं पड़ता…सारी दुनिया में हंसी का पात्र बनकर रह गई गोदी मीडिया।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस के जरिये रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो ‘Damon Imani’ नाम के एक सोशल मीडिया यूजर के अकाउंट पर मिला। उन्होंने इस वीडियो को 27 फरवरी 2020 को शेयर करते हुए लिखा, “हरे रंग के कपड़े में बैठी यह पत्रकार कौन है, जो एक भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ा रही है?” पोस्ट यहां क्लिक कर देखें।

संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया कि फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी मीडिया आउटलेट ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक महिला पत्रकार ने भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ाया था।

मीडिया आउटलेट ‘लेटेस्टली’ की वेबसाइट पर 28 फरवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 फरवरी 2020 को व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। उस समय वहां मौजूद एक भारतीय पत्रकार ने उनसे भारत अमेरिका-संबंधों को लेकर सवाल पूछ लिया था, जिसके बाद वहां मौजूद ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक महिला पत्रकार ने उनका मजाक उड़ाया था। रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें।

जांच के दौरान डेस्क को ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट पर इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। 28 फरवरी 2020 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की महिला पत्रकार की पहचान एबोनी बोडेन और भारतीय पत्रकार की पहचान रघुवीर गोयल के रूप में की गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि 26 फरवरी, 2020 को ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय पत्रकार ट्रंप की पहली भारत यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर सवाल पूछ रहे थे, तभी  उनके पीछे बैठी ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की पत्रकार हंसने लगी पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें।

फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी की। अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल हो रहा यह वीडियो क्लिप हाल फिलहाल का नहीं बल्कि फरवरी 2020 का है। यूजर्स पांच साल पुराने वीडियो को अब पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

दावा

“इस अमेरिकी पत्रकार को यकीन ही नहीं हुआ कि गोदी मीडिया का यह पत्रकार क्या पूछ रहा है। उसकी प्रतिक्रिया सब कुछ बयां कर रही है।”

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक में वायरल सोशल मीडिया पोस्ट भ्रामक निकला।

निष्कर्ष

वायरल हो रहा यह वीडियो क्लिप हाल फिलहाल का नहीं, बल्कि फरवरी 2020 का है। यूजर्स पांच साल पुराने वीडियो को अब पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

यह कहानी मूल रूप से [पीटीआई] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2297344) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *