बोर्डिंग पास से लेकर कोरोना रिपोर्ट तक नकली, लंदन जाने की कोशिश में 7 गिरफ्तार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट से सात ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी बोर्डिंग पास पर यात्रा करने का प्रयास कर रहे थे। सातों लोग दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-333 के लिए इमिग्रेशन भी क्लीयर कर चुके हैं। यात्रियों की लिस्ट में भी इनका नाम नहीं था।

आरोपियों की पहचान अरमानदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, जगदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, राहुल जांगड़ा, दीपक, मनबीर है। सातों ने अपने बोर्डिंग पास, निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज के लिए दिल्ली के एजेंटों को 12 लाख रुपये दिए थे। एजेंटों ने उन्हें ब्रिटेन में परमानेंट सेटलमेंट का आश्वासन दिया था। सभी भारत के डीजी शिपिंग के अप्रूव्ड CDC (कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट) पर ब्रिटेन जा रहे थे। उनका प्लान वहां पहुंचने के बाद शरण मांगकर बसना था।