सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इस तस्‍वीर पर मचा बवाल, जांच में ये सच आया सामने

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर दावे वायरल किए जाते रहे हैं। अब इसी से जोड़ते हुए दोनों की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। तस्वीरों में सोनाक्षी को बुर्के में देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार किया गया है। लोग एआई तस्वीरों को असली समझकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। 

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Vijay Chand Maurya ने (आर्काइव लिंक ) 5 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है,”सोनाक्षी सिन्हा पहले बहुत कम फोटो डालती थी

लेकिन जबसे जहीर इकबाल से शादी हुई है भक्तों के चिंगारी लगाती रहती हैं और रोज़ फोटो डालती हैं

आज जाहिर इकबाल भाई के साथ बुरखे में भाभी ने फोटो डाला।”

एक्स यूजर Shahid Chaudhary ने भी पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि इन तस्वीरों को सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया है, इसलिए हमने पड़ताल की  शुरुआत करते हुए सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा के सोशल मीडिया हैंडल को चेक किया। हमें वायरल तस्वीरों से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर की हुई नहीं मिली।

हमने जहीर इकबाल के सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला। हमें वायरल तस्वीरों से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर की हुई नहीं मिली।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीरों को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने सबसे पहले हाइव मॉडरेशन टूल की मदद से तस्वीरों को सर्च किया। इस टूल ने फोटो के 86.7 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।

हमने तस्वीरों को एआई टूल डी कॉपी से भी सर्च किया। इस टूल ने तस्वीरों को 94 फीसदी तक एआई की मदद से बनाया हुआ बताया।

हमने एक अन्य टूल एआई साइट इंजन के जरिए फोटो को सर्च किया। टूल ने फोटो को 99 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई।

हमने पोस्ट को एआई एक्सपर्ट अज़हर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होंने तस्वीरों के एआई द्वारा बनाये जाने की पुष्टि की है।

यह कहानी मूल रूप से [विश्‍वास न्‍यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://www.vishvasnews.com/ai-check/fact-check-sonakshi-sinha-in-burqa-with-husband-zaheer-iqbal-pictures-are-ai-generated/) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां से सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK