रांची। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के क्यूईडीएस विभाग का दूसरा वार्षिक सम्मेलन संस्थान के कैट हॉल में 13 फरवरी, 2025 से शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना, एफआईसीसीआई के प्रमुख सलाहकार और मुख्य अतिथि डॉ मानब मजूमदार, कार्यक्रम के चेयरमैन प्रोफ़ेसर कुणाल मुखोपाधाय और क्यूईडीएस विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर अनिंद्या सेन उपस्थित थे।
क्यूईडीएस विभाग के सहायक प्रोफेसर और कार्यक्रम के संयोजक मृणाल जना ने अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। क्यूईडीएस विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर और उप संयोजक डॉ पुष्कल कुमार ने धन्यवाद किया।
इसके बाद डॉ. मानब मजूमदार ने भारतीय स्टार्टअपस् के आयाम एवं गतिशीलता पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इसकी अध्यक्षता डॉ अनिंद्या सेन कर रही थी।
पहला व्याख्यान सत्र में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर नीरज मिश्रा ने “एक अप्राप्त रैंकिंग और चयन समस्या जो कि निर्णय-सिद्धांत पर आधारित बेयेजियन दृष्टिकोण पर आधारित आंशिक समाधान” के बारे में चर्चा की। इसकी अध्यक्षता डॉ सनी भूषण ने की।
इसके बाद आईआईटी रोपर के प्रोफेसर जीतेन्द्र कुमार ने ‘पर्टिकुलेट सिस्टम की मॉडलिंग: चुनौतियॉ व नावाचार’ पर अपने विचार व्यक्त किये व बच्चों के सवालों के जवाब दिए। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ श्रीमोई गांगुली ने की।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के डॉ जितेन्द्र कुमार और उनके साथ डॉ श्रीमोई गांगुली उपस्थिति में हुई। विभिन्न विषय पर रिसर्च पेपर्स को प्रस्तुत किया गया।
आईएसआई कोलकता के प्रोफेसर मलय भट्टाचार्य ने पैमाने पर निर्णय विश्लेषण पर व्याख्यान दिया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ मनीष कुमार पाण्डे द्वारा की गई।
कार्यक्रम के पहले दिन के आयोजन की सामप्ति ‘कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए कम्प्यूटेंशनल गणित और डाटा संचालित समाधानों के उपयोग’ पर पैनल चर्चा के साथ हुई। इसमें प्रो. जीतेन्द्र कुमार (आईआईटी रोपर), प्रो. गीतांजलि पांडा (आईआईटी खड़गपुर), प्रो. मलय भट्टाचार्य (आईएसआई कोलकाता), प्रो. मानस रंजन त्रिपाठी (एनआईटी राउरकेला) और प्रो. आनिंद्या सेन (बीआईटी मेसरा ) ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आईआईटी खड़गपुर की प्रोफ़ेसर गीतांजलि पांडा, एनआईटी राउरकेला के प्रोफ़ेसर मानस रंजन और सोमेश कुमार ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
अगले दिन “एक सामान्य माध्य के साथ दो सामान्य आबादी के लिए आदेश प्रतिबंध के तहत भिन्नता की शक्तियों का अनुमान लगाना”, “नॉनलाइनर बाइलेवल प्रोग्रामिंग समस्याओं और वित्त में अनुप्रयोग के लिए अनुक्रमिक द्विघात प्रोग्रामिंग तकनीक” और “दो-तरफा एनोवा मॉडल में समरूपता के परीक्षण के लिए शक्तिशाली परीक्षण” जैसे विषयों पे चर्चा की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK