तेनुघाट में शहीद विनोद यादव की मनाई गई पुण्यतिथि, विधायक हुए शामिल

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया। बोकारो जिले के तेनुघाट में शहीद विनोद यादव की आठवीं पुण्यतिथि 4 अप्रैल को मनाई गई। गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी समारोह में शामिल हुए। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार पर शहीद के परिवार के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया।

विधायक ने कहा कि वर्ष, 2014 में सीआरपीएफ 74वीं बटालियन में तैनात विनोद यादव जब शहीद हुए थे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सुबोधकांत सहाय उनके घर आये थे। शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें पेट्रोल पंप, जमीन और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। आठ साल गुजर जाने के बावजूद मुख्यमंत्री शहीद के परिजनों के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं। लगातार प्रयास करने के बाद सरकार ने सहायता राशि के रूप में दो लाख रुपये शहीद के परिवार को दिया है। समारोह के दौरान विधायक ने दो लाख रुपये का चेक शहीद की पत्नी अंजू देवी को सौंपा।

बता दें कि शहीद विनोद यादव सीआरपीएफ 74वीं बटालियन में तैनात थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले के दौरान 4 अप्रैल, 2014 को शहीद हो गए थे। आज भी शहीद की पत्नी अनुकंपा पर नियोजन के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा रही है।

अंजू देवी को चिंता है कि वह अपने बच्चों का अच्छे तरीके से भरण पोषण कैसे करेगी। उन्‍हें अच्छी शिक्षा कैसे दे पाएगी। उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है। किरोसिन के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार आखिर कब तक उनकी सुध लेगी। गोमिया विधायक के प्रयास से आज हमें दो लाख रुपये की सहायता राशि मिली है। इसके अलावे भी कई मूलभूत समस्याएं हैं, जिसे दूर करने का प्रयास विधायक कर रहे हैं।